क्या आप भी चाहते है बेरोज़गारी को देश से कम करना
꧁ Digital Diary ༒Largest Writing Community༒꧂
जैसे कि हम सभी जानते है कि आज कल व्यक्ति बहुत गलत संगत में पड़ता जा रहा है जिसमें वह चोरी, डकैती, जुआ, सट्टा, हत्या, ब्लैकमेलिंग, ब्लैकमार्क्टिंग, आत्महत्या और नशीले पदार्थों का अधिक मात्रा में सेवन करता हैं।
ऐसा क्यों हो रहा है??? क्या आपको पता है कि इसकी वजह क्या हो सकती है? आपको तो पता होगा कि बेरोजगारी कि समस्या हमारे देश में दिन प्रतिदिन बहुत तेजी से बढ़ रही है जिससे लोगों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है और जो लोग बेरोजगारी की समस्या से जूझ रहे हैं या जिनके पास रोजगार नहीं है उन्हें बहुत सी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे कि खाना ना मिलना, पानी ना मिलना, अच्छे कपड़े ना मिलना और तो और उनके पास घर भी नही होता और वे अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा भी नहीं दे पाते हैं जिस कारण कुछ लोग तो विदेशों में जाकर मजदूरी करते है ताकि उनके परिवार का पालन पोषण अच्छे से हो सकें।
जब स्किल्स और टेक्निकल पर्सन को जॉब नहीं मिल पाता और वह किसी वजह से किसी गलत संगत में पड़ जाता है तो वह टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके गलत साइबर अपराध करने लग जाता है। इससे सामान्य लोगों को बहुत नुक्सान होता है।

आपने देखा होगा कि महिलाओं को पुरुषों से कम समझा जाता हैं। अगर महिलाओं के पास रोजगार होता तो महिलाओं को पुरुष से कम ना समझा जाता अर्थात समाज में दोनों एक समान होते और महिला आत्मनिर्भर होती।
जैसे कि किसी महिलाओं को पापड़ बनाना ब्यूटीशियन का काम और सिलाई कढ़ाई आदि का काम आता हूं मगर उनके पास ऐसा कोई माध्यम ना हो जिससे वह अपने आप को रिप्रेजेंट कर सके।
अगर देश में लोगों को रोजगार नहीं मिलेगा तो देश में गरीबी की समस्या बढ़ जाएगी और इससे हमारा देश दिन प्रतिदिन खोखला होता जा रहा है। लेकिन फिर भी हमारे देश के लोगों में बहुत टेलेंट है ।
इसलिए हमने इस समस्या को कम करने के लिए एक वेबसाइट बनाई है जिसमें हर एक स्किल पर्सन को जिसके पास रोजगार की कमी है हम अपनी इस वेबसाइट के थ्रू उसे रोजगार दिलाने में मदद कर सकते है हमारी इस वेबसाइट में कोई भी स्किल पर्सन अपने आप को रिप्रेजेंट कर सकता हैं इसमें वह अपनी स्किल या अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देकर लोगों को अपने प्रोडक्ट या अपनी स्किल के बारे में बता सकता हैं जिसके कारण लोगों को उस स्किल पर्सन के बारे में पता चल जाएगा और वे उन्हें अपने से जुड़े रोजगार दे सकता है।
We are accepting Guest Posting on our website for all categories.
Suveta Notiyal
@DigitalDiaryWefru