Blog by Suveta Notiyal | Digital Diary
" To Present local Business identity in front of global market"
" To Present local Business identity in front of global market"
दिमाग मजबूत करने, आखों की रोशनी बढ़ाने, याददाश्त बढ़ाने में,पाचन में सुधार, मुंह की दुर्गंध को दूर करने, और हृदय स्वास्थ्य को बढ़ावा देने में मदद कर सकती है। इसके अतिरिक्त, इसमे एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो शरीर को विभिन्न बीमारियों से बचाने में मदद कर सकते हैं। इसे तो मसालों की रानी भी कहा जाता है। तो हम बात कर रहे है इलायची की अगर आप इसके दानों को,23बादाम व 23 पिस्ता के साथ 23 चम्मच दूध डालकर पीस लें अब इसे 1 गिलास दूध में मिलाए और इसे तब तक पकाए जब तक यह आधा व गाढ़ा न हो जाए। अब इसमें आप अपने अनुसार मिश्री मिलाएं और इसे पी जाएं। अगर आप इसे बच्चों को पिलाते है तो इससे उन्हें बहुत फायदा मिलेगा।
If you find any issues in my blog, please leave a comment.
1. हृदय स्वास्थ्य में सुधार करता हैं।
2. त्वचा को जवान और चमकदार बनाता है।
3. पाचन क्रिया में मदद करता है।
4. शरीर से विषैले पदार्थ को बाहर निकलता हैं।
5. इसमें कैलोरीज कम होने के कारण यह वज़न घटाता है।
6. इसका जूस विटामिन सी और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होता है जिसके कारण यह इम्यूनिटी को बढ़ाता है।
7. यह आपकी शुगर कंट्रोल करने में भी मदद करता है।
8. यह आपको तुरंत ही ऊर्जा प्रदान करने में मदद करता है।
खाना खाने के बाद अजवाइन, भुना जीरा और कला नमक डालकर मट्ठा पीएं। इससे गैस की दिक्कत में बहुत आराम मिलता है। यह आपके पाचन से संबंधित समस्याओं को कम करने में मदद करता है। इससे गैस,कब्ज जैसी पेट से संबंधित समस्याओं को भी आराम मिलता हैंl
Thank you for read my blog.
Read Full Blog...खाली पेट इसका पानी पीने से आपका वजन तेजी से घटने लगता है। यह आपके पाचन को बेहतर बनाने में मदद करते हैं, जिससे अपच, गैस और कब्ज जैसी समस्याएं कम हो जाती है। इसका असर 5-10 दिन में ही दिखने लगता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को स्वस्थ और चमकदार बनाने में मदद करते हैं, साथ ही दाग-धब्बों को कम करने में भी सहायक हो सकते हैं।
अगर आप इसकी रोटी खाते हैं तो आपका पेट अधिक समय तक भरा रहता है। जिससे आपके वजन को घटाने में मदद मिलती है। इसमें मैग्नीशियम की भरपूर मात्रा होती है। जो आपके शरीर में कैल्शियम को ऑब्जर्व करने में आपकी मदद करता है।
अगर आप इसे अपने चेहरे पर लगा लें तो आपके चेहरे पर आई हुई सारी झुरिया गायब हो जाएंगी इससे आपके चेहरे पर आएगा और भी ज्यादा निखार और कभी भी आपकी स्किन ड्राई नहीं होगी। अगर आप इसे अपनी आंखों के नीचे लगाएंगे तो आपके सारे डार्क सर्कल भी गायब हो जाएंगे और आप और भी ज्यादा सुंदर दिखने लगेंगे।
अगर आपको इस ब्लॉक में कुछ ग़लत या कुछ अच्छा लगा तो कृपा कमेंट में जरूर बताएं।
अगर आप एक बार इसकी पत्तियां चबा लेंगे तो आपके मुंह से आने वाली बदबू गायब हो जाएगी। और अगर आपके दांतों में दर्द होता है। तो इसके पत्ते चबाने से यह आपके दातों के दर्द को कम करने में अत्यधिक मददगार साबित होता हैं। अगर आपकी जाढ चिश्ती है या उसमें दर्द होता है तो आप इसकी पत्तियां चबा लें यकीन माने इससे आपको बहुत लाभ होगा।
अगर आपको यह ब्लॉग अच्छा लगा तो कृपा कमेंट में अपने विचार जरूर बताएं
यह है दुनिया का वह सबसे शक्तिशाली सब्जी जिसमें पाया जाता है। दूध से भी चार (4) गुना कैल्शियम , केले से भी तीन (3) गुना ज्यादा पोटैशियम और तो और मिट से तो दो (2) गुना ज्यादा प्रोटीन पाया जाता है। आइए जानिए कि वह सब्जी आखिर है कौन सी?
अगर आपको यहब्लॉक अच्छा लगा तो कृपा कमेंट करके मुझे बताएं।
अगर आपको भी डायबिटीज और ब्लड प्रेशर की खर्तनाक समस्या है और आपको इसका नेचुरल तरीके से इलाज करना है तो आप एक बार इसका सेवन करें इससे आपकी हड्डियां और भी मजबूत हो जाएगी और इसका सेवन करने से आपका पाचन भी अच्छे से काम करेगा । जिससे आप और भी स्वस्थ और तंदुरुस हो जाएंगे।
अगर आपको मेरे इस ब्लॉग में पढ़ने में कोई समस्या आई है तो कृपया आप कमेंट करके मुझे वह समस्या बताए।
आपका धन्यवाद।
Read Full Blog...अगर आपको भी कम भूख लगने की शिकायत है तो आप इस नेचुरल फूड को अपनी रोज की डाइट में कर सकते है इस्तेमाल यह पेट के कीड़ों को समाप्त करके आपकी भूख को बढ़ने में आपकी बहुत सहायता करेगा और अगर आप इसे अपनी रोज की डाइट ले लेते है तो इससे आपको कभी भी भूख कम होने की कोई शिकायत नहीं होगी ।
Read Full Blog...
--icon----> --icon---->