Meri Kalam Se Digital Diary Create a free account



LIC की व्हाट्सऐप सर्विस से हो सकेंगे ये 11 काम नहीं पता तो यहां लें जानकारी

LIC Whatsapp Service : जिन पॉलिसीधारकों ने अपनी पॉलिसी को LIC पोर्टल पर रजिस्टर्ड किया है  वे मोबाइल नंबर

LIC Whatsapp Service : जिन पॉलिसीधारकों ने अपनी पॉलिसी को LIC पोर्टल पर रजिस्टर्ड किया है, वे मोबाइल नंबर 8976862090 पर 'Hi' लिखकर whatsApp पर इन सविसेज का उपयोग कर सकेंगे.

 

इस नंबर पर मिलेगी कई सुविधाएं

एलआईसी के चेयरपर्सन एम.आर कुमार ने वॉट्सऐप पर पॉलिसीधारकों के साथ चुनिंदा इंटरैक्टिव सेवाओं का शुभारंभ किया है. जिन पॉलिसीधारकों ने अपनी पॉलिसी को LIC पोर्टल पर रजिस्टर्ड किया है, वे मोबाइल नंबर 8976862090 पर 'Hi' लिखकर whatsApp पर इन सविसेज का उपयोग कर सकेंगे. इस सर्विस में पॉलिसीधारकों को कई तरह की सेवाएं मिलने जा रही है. जिससे ग्राहकों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.

बता दें कि इसमें आप प्रीमियम देय, बोनस इनफार्मेशन, पालिसी स्टेटस, लोन एलिजिबिल्टी कोटशन, लोन रीपेमेंट कोटशन, लोन इंटरेस्ट देय, प्रीमियम पेड सर्टिफिकेट, यूलिप- स्टेटमेंट ऑफ़ यूनिट्स, एलआईसी सर्विस लिंक्स, ऑप्ट इन/ऑप्ट आउट सेवाएं, कन्वर्सेशन की सुविधा मिलेगी.

WhatsApp Services पर मिलेगी ये सुविधा

  • प्रीमियम ड्यू
  • बोनस इन्फॉर्मेशन
  • पॉलिसी स्टेटस
  • लोन एलिजिबिलिटी क्वोटेशन
  • लोन रिपेमेंट क्वोटेशन
  • लोन इंटरेस्ट ड्यू
  • प्रीमियम पेड सर्टिफिकेट
  • ULIP- यूनिट्स का स्टेटमेंट
  • LIC सर्विस लिंक्स
  • Opt In/Opt Out सर्विसेज
  • End Conversation




Leave a comment

We are accepting Guest Posting on our website for all categories.


Comments