Meri Kalam Se Digital Diary Create a free account



LIC जीवन लाभ प्लान क्या है – What is lic jeevan labh policy


आज हम एक ऐसे बीमा प्लान के बारे में जानने जा रहे है जिसने जीवन बीमा के क्षेत्र में धूम मचा दी है | जी है दोस्तों और वह है LIC का जीवन लाभ प्लान नं. 936 जिसे LIC ने जीवन लाभ प्लान 836 की जगह कुछ नए फीचर के साथ 2020 में लोंच किया है | यह LIC का सबसे ज्यादा बिकने वाले प्लानों में से एक है | आज हम LIC jeevan labh policy in hindi में में जानेगे की LIC जीवन लाभ क्या है | LIC जीवन लाभ के फायदे क्या-क्या है | LIC जीवन लाभ को लेने के नियम और शर्ते क्या है आदि और भी विस्तार से जानने के लिए आपको यह आर्टिकल अंत तक पूरा पढ़ना पड़ेगा |

LIC जीवन लाभ प्लान क्या है – What is lic jeevan labh policy

यह LIC ( Life Insurance Corporation of India – भारतीय जीवन बीमा निगम ) द्वारा शुरू किया गया एक नॉन-लिंक्ड प्लान है अर्थात शेयर मार्केट के रिस्क से जुड़ा हुआ नहीं है यह एक लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट प्लान है अर्थात बीमित व्यक्ति को चुने हुए पॉलिसी पीरियड से कम समय तक प्रीमियम का भुगतान करना है यह एक With Profit प्लान है अर्थात LIC अपने फाइनेंसियल परफॉर्मेंस के आधार पर प्रॉफिट को वेस्टेड सिम्पल रिवार्संनरी बोनस + फाइनल एडिसनल बोनस के आधार पर बीमाधारक के साथ शेयर करती है |

यह प्लान पहले LIC जीवन लाभ प्लान 836 के नाम से जाना जाता था जिसे LIC ने कुछ बदलाव और नए फीचर के साथ 1 फरवरी 2020 को एक नए नाम LIC जीवन लाभ प्लान नं. 936 के नाम से लोंच की है |

 

नाम LIC's Jeevan Labh
प्लान नं. 936
UIN No. 512N304V02
कंपनी Life Insurance Corporation of India – भारतीय जीवन बीमा निगम
वेबसाइट www.licindia.in
उद्देश्य लॉन्ग टर्म फाइनेंसियल गोल को पाना, बच्चो की शादी और पढ़ाई के लिए |

 

LIC जीवन लाभ प्लान के फायदे / Benefits of lic jeevan labh

LIC jeevan labh policy in hindi में जानेगे इसके फायदो की बारे में है | बीमाधारक को जीवन बीमा लेने से पहले सभी प्रकार के फायदो के बारे में जानना बहुत जरुरी है ताकि अपने जरुरत के हिसाब से सही जीवन बीमा प्लान का चूनाव कर सके तो चलिए जानते है इसके जीवन लाभ के फायदे के बारे में |

लोन की प्राप्ति 

LIC जीवन लाभ प्लान के अंदर लोन की सुविधा भी प्रदान की जाती है जिससे बीमाधारक जरुरत पड़ने पर पॉलिसी बोंड को गिरवी रख कर लोन की प्रप्ति कर सकता है इसके लिए जरुरी है की बीमाधारक की पॉलिसी कम से कम 2 वर्ष चलाई गयी हो | लोन का अमाउंट सरेंडर वैल्यू और पॉलिसी कितनी चली है इस बात पर निर्भर करता है |

  • इन फ़ोर्स पॉलिसी पर लोन सरेंडर वैल्यू का 90% तक मिल सकता है |
  • पैड-अप पॉलिसी पर लोन सरेंडर वैल्यू का 80% तक मिल सकता है |
  • मेच्चेयोरटी बेनिफिटस की प्राप्ति 

    पॉलिसी का समय पूरा होने के बाद बिमाधारक को मेच्चेयोरटी बेनिफिट प्रदान कर दिया जाता है इस मेच्चेयोरटी बेनिफिट लेने के दो तरीके मौजूद होते है बीमाधारक अपने सुविधा के अनुसार मेच्चेयोरटी पेमेंट मोड़ का चुनाव कर सकता है |

    A. सिंगल पेमेंट मोड़ – इसमें बीमाधारक अपने सभी मेच्चेयोरटी अमाउंट को एक साथ ले सकता है |

    B. इनस्टॉलमेंट पेमेंट मोड़ – इसमें यदि बीमाधारक चाहे तो अपने मेच्चेयोरटी अमाउंट को 5, 10 या 15 वर्ष के इनस्टॉलमेंट में ले सकता है और यह इनस्टॉलमेंट मासिक / तिमाही / अर्द्ध वार्षिक या वार्षिक के रूप में ले सकता है |

    बीमाधारक चाहे तो पूरा अमाउंट एक बार इनस्टॉलमेंट में ले चाहे तो कुछ मेच्चेयोरटी अमाउंट एक बार में ले और बाकि इनस्टॉलमेंट में यह बीमाधारक के ऊपर निर्भर करता है |

    इस ऑप्शन का चुनाव बीमाधारक जब तक जीवित है कर सकता है इसका चुनाव नॉमिनी नहीं कर सकता है |

    डेथ बेनिफिट की प्राप्ति –

    LIC jeevan labh policy in hindi में जानते है की डेथ बेनिफिट कैसे प्रदान किया जाता है | बीमाधारक के पॉलिसी लेने के दिन से लेकर पुरे पॉलिसी पीरियड तक के समय में में यदि बीमाधारक की आकस्मिक मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी को डेथ बेनिफिट प्रदान कर दिया जाता है |

    इसमें नॉमिनी को पूरा सम-अस्योर्ड अमाउंट और वेस्टेड सिम्पल रिवार्संनरी बोनस भी प्रदान किया जाता है लेकिन यह बोनस पॉलिसी के समय पर निर्भर करता है |

    टैक्स बेनिफिट की प्राप्ति –

    LIC जीवन लाभ प्लान का प्रीमियम भरने पर बीमाधारक को इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत टैक्स पर छूट प्रदान की जाती है |

    बीमाधारक को मेच्चेयोरटी अमाउंट पर और नॉमिनी को डेथ बेनिफिट पर इनकम टैक्स के सेक्शन 10(10D) के तहत टैक्स पर छूट प्रदान की जाती है |

    PPT-प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन में छूट –

    LIC jeevan labh policy in hindi में PPT के लिए मुख्यतः चार ऑप्शन मौजूद है |

  • मासिक ( Monthly )
  • तिमाही ( Quarterly )
  • अर्द्ध-वार्षिक ( Half-Yearly )
  • वार्षिक ( Yearly )
  • इसके अलावा PPT में छूट भी प्रदान की जाती है और बीमाधारक को पॉलिसी पीरियड पूरा होने पर पूरा मेच्चेयोरटी अमाउंट प्रदान किया जाता है |

     

    पॉलिसी पीरियड 16 वर्ष 21 वर्ष 25 वर्ष
    PPT – प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन 10 वर्ष 15 वर्ष 16 वर्ष
    PPT में छूट 6 वर्ष 6 वर्ष 9 वर्ष

     

    रिवाइवल पॉलिसी का होना 

    बीमाधारक द्वारा प्रीमियम न भर पाने की स्थिति में बंद हुई पॉलिसी को पुनः चालू करना रिवाइवल ऑफ़ पॉलिसी कहलाता है |

    जीवन लाभ प्लान के भीतर बीमाधारक 5 वर्ष की अवधि के भीतर कभी भी पॉलिसी को रिवाइव कर सकता है बसर्ते उसे बचे हुए वर्षो के प्रीमियम का भुगतान व्याज के साथ करना होगा |

    सरेंडर वैल्यू का होना –

    LIC जीवन लाभ पॉलिसी का 2 वर्ष या इससे अधिक समय तक पुरे प्रीमियम का भुगतान करने के बाद बीमाधारक अपनी पॉलिसी को सरेंडर कर सकता है | जीवन बीमा पॉलिसी को सरेंडर करने से बीमाधारक को फायदे की वजाय नुकसान ज्यादा होता है |

    पेड-अप वैल्यू का होना –

    LIC जीवन लाभ पॉलिसी के भीतर पेड-अप वैल्यू को भी शामिल किया गया है | इसके अंतर्गत यदि बीमाधारक कम से कम 2 वर्ष या उससे अधिक समय तक लगातार प्रीमियम का भुगतान किया है और किसी वजह से आगे के प्रीमियम का भुगतान नहीं कर पाता है तो बीमाधारक की पॉलिसी बंद नहीं होती बल्कि भरे हुए प्रीमियम के सम-अस्योर्ड के साथ चलती रहती है |

    फ्री लुक पीरियड का होना –

    LIC के जीवन लाभ प्लान के अंदर फ्री लुक पीरियड का भी प्रावधान किया गया है | इसके द्वारा यदि बीमाधारक LIC का जीवन लाभ प्लान लिया है और वह इस प्लान के फायदों से संतुष्ट नहीं है तो पॉलिसी लेने के 15 दिनों के भीतर इस पॉलिसी को कैंसल कर सकता है | इस स्थिति में बीमाधारक द्वारा दिए गए प्रीमियम में से कुछ शुल्क काट कर जैसे स्टाम्प शुल्क आदि बाकि बचे प्रीमियम को वापस कर दिया जाता है |

    इस प्रकार LIC द्वारा बीमाधारक को 15 दिनों के भीतर पॉलिसी को वापस करने के प्रावधान को फ्री लुक पीरियड कहा जाता है |

    Eligibility Criteria for LIC Jeevan Labh – LIC jeevan labh policy 936

    LIC की जीवन लाभ पॉलिसी खरीदना बहुत आसान है लेकिन इसे खरीदने के कुछ नियम और शर्ते है जिसे जानना बहुत जरुरी है जिससे बीमाधारक को बीमा पॉलिसी का चुनाव करते समय किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े तो आज हम LIC jeevan labh policy in hindi में इसके बारे में जानेगे |

     

    क्रं नं. नाम ऑप्शन 1 ऑप्शन 2 ऑप्शन 3
    1. पॉलिसी पीरियड 16 वर्ष 21 वर्ष 25 वर्ष
    2. PPT – premium paying term 10 वर्ष 15 वर्ष 16 वर्ष
    3. प्लान खरीदने की न्यूनतम उम्र 8 वर्ष 8 वर्ष 8 वर्ष
    4. प्लान खरीदने की अधिकतम उम्र 59 वर्ष 54 वर्ष 50 वर्ष
    5. न्यूनतम सम-अस्योर्ड अमाउंट 2 लाख रूपए 2 लाख रूपए 2 लाख रूपए
    6. अधिकतम सम-अस्योर्ड अमाउंट कोई सीमा नहीं कोई सीमा नहीं कोई सीमा नहीं

     

    LIC jeevan labh policy 936 की विशेषताए

  • यह प्लान भारत के सभी नागरिको के लिए उपलब्ध है |
  • जीवन लाभ प्लान LIC- भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा चलाया जाता है |
  • यह एक प्रकार का Endowment Life Insurance Plans है |
  • LIC जीवन लाभ खरीदने की न्यूनतम उम्र 8 वर्ष है और अधिकतम उम्र 59 वर्ष निर्धारित किया गया है |
  • जीवन लाभ प्लान को लेने की न्यूनतम सम-अस्योर्ड अमाउंट 2 लाख रू. है और अधिकतम सम-अस्योर्ड अमाउंट की कोई सीमा नहीं है यह आपकी इनकम पर निर्भर करता है |
  • LIC जीवन लाभ प्लान को खरीदने के लिए तीन पॉलिसी पीरियड मौजूद है 16 वर्ष, 21 वर्ष और 25 वर्ष जिसमे से तीनो पॉलिसी पीरियड के प्रीमियम के भुगतान पर छूट प्रदान की गई है इसमें क्रमशः 10 वर्ष, 15 वर्ष और 16 वर्ष तक ही प्रीमियम का भुगतान करना है |
  • जीवन लाभ पॉलिसी में प्रीमियम पेमेंट ऑप्शन के चार विकल्प मौजूद है मासिक, तिमाही, छमाही और वार्षिक जिसमे से बीमाधारक अपने सुविधा के अनुसार PPT का चुनाव कर सकता है |
  • जीवन लाभ प्लान नॉन-लिंक्ड प्लान, लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट प्लान और With Profit plan है |
  • इस प्लान को खरीदने से टैक्स पर छूट प्रदान की जाती है |
  • LIC जीवन लाभ प्लान के राईडर प्लान 

    LIC जीवन लाभ को खरीदने के अपने फायदे है इन प्लानो की विशेषता यह है की इसमें लिखित सभी प्रकार की कवरेज बीमाधारक को बीमा लेने के दिन से ही शुरू हो जाती है जो पॉलिसी के अंतिम समय तक मान्य होती है लेकिन प्लान की कवरेज बीमाधारक को एक सीमा तक ही लाभ पहुचा सकती है | यदि बीमाधारक को किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त कवरेज की जरुरत है तो इस प्लान में बीमाधारक राईडर की मदद लेकर अपनी कवरेज को अनिश्चित कर सकता है |

    प्रत्येक राईडर के अपने-अपने खाश बेनिफिटस है जिसे बीमाधारक ले सकते है लेकिन इन राईडर प्लान को लेने के लिए बीमाधारक को कुछ अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है |

  • न्यू क्रिटिकल इलनेस बेनिफिट राइडर |
  • प्रीमियम वेवर बेनिफिट राइडर 
  • एक्सीडेंटल डेथ एंड डिसेबिलिटी बेनिफिट राइडर |
  • एक्सीडेंट बेनिफिट राइडर |
  • न्यू टर्म अस्सुरंस राइडर |
  • LIC jeevan labh policy 936 को खरीदने के लिए आवश्यक दस्तावेज –

    LIC jeevan labh policy को खरीदने से पहले इससे जुड़े आवश्यक दस्तावेजो के बारे में जानना बहुत जरुरी है जिससे बीमा प्लान को खरीदते समय बीमाधारक को किसी भी प्रकार की समस्याओ का सामना न करना पड़े | आज हम इसके दस्तावेज के बारे में LIC jeevan labh policy in hindi में जानेगे |

  • पहचान प्रमाण पत्र – आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, ड्राइविंग लाईसेंस, पासपोर्ट, यूटिलिटी बिल |
  • निवास प्रमाण पत्र |
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो |
  • रजिस्टर मोबाइल नंबर |
  • आय प्रमाण पत्र – सैलरी स्लिप, बैंक अकाउंट स्टेटमेंट
  • मेडिकल हिस्ट्री फॉर्म |
  • जीवन लाभ का फॉर्म |
  • जीवन लाभ पॉलिसी को खरीदने के तरीके –

    LIC की जीवन लाभ पॉलिसी उन सभी लोगो के लिए है जो भारत में निवास करते है और जिन्हें भारत की नागरिकता प्राप्त है | जीवन लाभ पॉलिसी को खरीदना बहुत आसान है लेकिन यदि इसके बारे में सही जानकारी न हो तो ग्राहक को कुछ परेशानियों का सामना करना पद सकता है तो आज हम LIC jeevan labh policy in hindi में इस प्लान को खरीदने के बारे संक्षेप में जानेगे |

    LIC जीवन लाभ पॉलिसी को मुख्यतः दो तरीको से ख़रीदा जाता है |

  • ऑनलाइन / Online
  • ऑफलाइन / Offline
  • (1) ऑनलाइन / Online –

    • जीवन लाभ प्लान खरीदने के लिए सबसे पहले ग्राहक को LIC के अधिकारिक वेबसाइट www.licindia.in पर जाना होगा |
    • इसके बाद होम पेज पर आपको products का ऑप्शन मिलेगा जिसको क्लिक करने के बाद insurance plan का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करना होगा |
    • इसके बाद आपको Endowment Plan में क्रमांक नंबर 7 पर जीवन लाभ प्लान नं. 936 मिलेगा जिस पर क्लिक करने के बाद आपके लिए फॉर्म खुल जायेगा |
    • इस फॉर्म को सावधानी पूर्वक पूछे गए सभी जरुरी इन्फोर्मेशन और डॉक्यूमेंटस को भरना और सम्मिट करना पड़ेगा |
    • इसके बाद आपको पेमेंट करने के बाद एक पॉलिसी बोंड की प्राप्ति होगी जिसे संभाल कर रखना पड़ेगा |

    (2) ऑफलाइन / Offline –

    • जीवन लाभ प्लान को ऑफलाइन खरीदने के लिए सबसे पहले ग्राहक को अपने पास के नजदीकी LIC की Branch Office में जाना होगा |
    • इसके बाद आपको वहा के किसी LIC Agent की मदद से LIC Jeevan labh Form को भरना होगा |
    • सभी जरुरी जानकारिया और दस्तावेज के साथ फॉर्म को summit करना होगा |
    • इसके कुछ दिनों के भीतर बीमाधारक को पॉलिसी बोंड की प्राप्ति हो जाती है |

    धन्यवाद दोस्तों, आज हमने जाना की क्या होता है LIC jeevan labh policy in hindi में, इस प्लान को खरीदने के क्या-क्या फायदे है, इस प्लान को खरीदने की क्या नियम और शर्ते है, इस जीवन लाभ प्लान को कैसे ख़रीदा जा सकता है आदि |

    यदि आपको मेरा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो हमें कॉमेंट करके जरुर बताए और मुझसे किसी भी प्रकार सवाल पूछने के लिए CONTACT FORM के माध्यम या कमेंट करके पूछ सकते है हम यथा शीघ्र आपके सवाल का जवाब देगे, धन्यवाद |




    Leave a comment

    We are accepting Guest Posting on our website for all categories.


    Comments