आइये जाने पर्यावरण प्रदूषण क्या है ओर इसके कितने प्रकार होते है|
꧁ Digital Diary ༒Largest Writing Community༒꧂
꧁ Digital Diary ༒Largest Writing Community༒꧂
पर्यावरण प्रदूषण : पर्यावरण प्रदूषण आज की सबसे गंभीर समस्याओं मे से एक है। यह हमारे जीवन और प्रकृति के लिए बहुत हानिकारक है। प्रदूषण से हवा पानी और मिट्टी दूषित हो जाती है इससे जीव जंतुओ और मनुष्यो को कई बीमारिया हो जाती है पर्यावरण प्रदूषण के निम्नलिखित प्रकार है।
(1)वायु प्रदूषण :–(2) जल प्रदूषण :– (3) मर्दा प्रदूषण :– (4) ध्वनि प्रदूषण :–
वाहनों कल कारखानो और जलने वाले ईंधनो से निकलने वाला धुआँ हवा को दूषित करता है
कारखानों का गन्दा पानी कचरा और प्लास्टिक नदियों और तालाबों को गंधा करती है इससे पानी पिने योगये नहीं रहता।
रासायनिक खाद और प्लास्टिक कचरे के कारण मिट्टी उर्वरता काम होती है इससे खेती प्रभावित होती है।
वहनो और लाउडस्पिकर और कारखानो से निकलने वाला शोर सुनने से समस्या और मानसिक तनाव पैदा होता है पर्यावरण प्रदूषण से गंभीर समस्या होती है
We are accepting Guest Posting on our website for all categories.
Kakul Digital Content Writer
@DigitalDiaryWefru